RANCHI : झारखण्ड के खूंटी जिले के मुरहू में हथियारबंद पीएलएफआई नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। मुरहू थाना क्षेत्र के सुरूंदा और मारंगटोली स्थित पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ तीन नक्सलियों ने मारपीट की। इसके अलावा जेसीबी, बाइक और स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद जबतक पुलिस मौके पर पहुंची तो नक्सली मौके से फरार हो गए। घटना मंगलवार देर रात की है। बताया जाता है कि एक ही बाइक पर सवार तीन हथिायार बंद नक्सली पुल निर्माण स्थल पर पहुंचे।
एक ही बाइक से आए थे नक्सली
नक्सलियों ने पहले जेसीबी, बाइक और एक स्कूटी को क्षतिग्रस्त किया। जेसीबी चालक और एक अन्य मजदूर को हॉकी स्टीक से मारकर जख्मी कर दिया। इसके बाद एक नक्सली ने देसी कट्टा निकाला, जिसे देख जेसीबी चालक समेत सारे लोग भाग खड़े हुए। हथियारबंद नक्सलियों द्वारा उत्पात मचाये जाने की सूचना मजदूरों ने ठेकेदार को दी। ठेकेदार ने बिना देर किए इसकी सूचना एसपी को दी। एसपी के निर्देश पर तत्काल डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई हैं।