राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे, इस गाने से फेमस हुई छपरा की स्वाति मिश्रा के गाने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। नरेंद्र मोदी ने गाने को रि-ट्वीट करते हुए लिखा है कि श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है…
बता दें कि इस गाने को स्वाति मिश्रा ने इस गाने में थोड़ा बदलाव और खुद के म्यूजिक कंपोजिशन से गाने में कुछ अलग करती नजर आ रही है। इस गाने को स्वाति मिश्रा के आवाज में काफी पसंद किया जा रहा है। स्वाति मिश्रा किसी भी अलग अंदाज में गाती है जिसे लोग बहुत पसंद करते हैं। उन्होनें कई भोजपुरी गाने को भी गाया है जो उनकी आवाज में काफी फेमस हुआ है।
मां सरस्वती पर विवादित बोल के बाद अड़े राजद नेता, धमकी देने वाले को दी चुनौती