लोकसभा चुनाव के बीच आरक्षण का मुद्दा को लेकर बहस छिड़ी हुई है। राजद सुप्रीमो लालू यादव का आरक्षण को लेकर बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि मुसलमानों को और रिजर्वेशन मिलना चाहिए। उनके इस बयान पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने कहा जो नेता चारा घोटाले में जेल से बेल पर बाहर आए है वह कहते हैं कि मुस्लिमों को आरक्षण मिलना चाहिए, ना सिर्फ आरक्षण बल्कि मुस्लिमों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए। इसका क्या मतलब हुआ, वो एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय से आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को देना चाहते हैं।
प्रेमिका के लिए युवक ने पत्नी और बेटी पर किया चाकू से हमला, दोनों की हालत गंभीर
‘इंडी गठबंधन को साफ करना है’
मध्यप्रदेश के धार जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने इंडी गठबंधन पर जोरदार हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि मोदी तो यही कह रहा है कि ये लोग आपके हिस्से से कुछ काटकर धर्म के आधार पर बांट देंगे। इनकी साजिश और गहरी है। ये लोग डंके की चोट पर कह रहे है कि पूरा आरक्षण मुस्लिमों को मिलना चाहिए। जो काम बाबा साहब को मंजूर नहीं था, इस बार कांग्रेस और उनके सब साथियों को चुन-चुनकर साफ कर देना ही बाबा साहब को श्रद्धांजली होगी।
‘भारत को उसके संतान की गारंटी’
मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उनके इंडी अलायंस वाले कान खोलकर सुन लें कि जब तक मोदी जिंदा है तब तक नकली धर्मनिरपेक्षता के नाम पर भारत की पहचान मिटाने की कोई भी कोशिश मोदी सफल नहीं होने देगा। यह हजारों वर्ष पुराने भारत को उसकी इस संतान की गारंटी है।