RANCHI : झारखंड के आदिवासी नायक बिरसा मुंडा के जन्मस्थली उलिहातू का दौरा करने 15 नवंबर को प्रधानमंत्री का आगमन होगा. उलिहातू का दौरा करने से पहले पीएम नरेन्द्र मोदी का रांची में रोड शो होगा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक खूंटी के उलिहातू में पीएम का कार्यक्रम तय था, लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि प्रधानमंत्री 14 नवंबर को ही देर शाम रांची पहुंच जायेंगे। रात 8 से 9 बजे के बीच प्रधानमंत्री रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से राजभवन तक करीब 10 किलोमीटर के रास्ते में उनका रोड शो होगा। आधिकारीक रूप से पीएम का रोड शो निरंतर नहीं होगा, बल्कि 8 जगहों पर उनका स्वागत किया जाना है, लेकिन यह रोड शो के शक्ल में ही होना सुनिश्चित हुआ है। प्रधानमंत्री राजभवन में रात्री विश्राम करेंगे।
इंदौर की सभा के बाद सीधे रांची आयेंगे
सूत्रों के मुताबिक पीएम नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश के चुनाव प्रचार के क्रम में इंदौर की सभा के बाद नई दिल्ली जाने के बजाय सीधे रांची आयेंगे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बीजेपी के तमाम बड़े नेताओँ के साथ राज्य के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। उनके आगमन के व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए SPG की टीम सोमवार को ही रांची पहुंच रही है।
पीएम नरेन्द्र मोदी प्रवास के दूसरे दिन 15 नवंबर को रांची से 65 किमी दूर खूंटी जिले के उलिहातु में आदिवासी नायक सह स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले हैं, जिसे केंद्र सरकार ने ‘जन जातीय गौरव दिवस’ के रूप में घोषित किया है। 15 नवंबर को ही पीएम खूंटी से विकसित भारत यात्रा की शुरूआत करेंगे। पीएम ढाई घंटे खूंटी में रूकेंगे, इस दौरान कई कार्यक्रम निर्धारित है। उस दिन झारखंड दिवस भी है। राज्य का गठन 15 नवंबर 2000 को बिरसा मुंडा के जन्मदिन के अवसर पर किया गया था।
बीजेपी में उत्साह चरम पर
पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी में उत्साह चरम पर है। विगत एक पखवाड़े से पार्टी में बैठकों का दौर चल रहा। बैठकें जिला लेकर प्रमंडल स्तर और राज्य स्तरीय वर्गों में बंटा है। प्रधानमंत्री के आगमन के एक दिन पूर्व सोमवार को प्रदेश स्तर की समीक्षा बैठक की गयी, जिसमें तमाम कार्यक्रमों में पार्टी कार्यकर्ताओँ की भागीदारी तय की गयी।