InsiderLive: PM नरेंद्र मोदी ने कानपुर मेट्रो रेल का उद्घाटन किया। उद्घाटन करने के बाद पीएम खुद मेट्रो में सवार हुए। उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहें। बता दें कि कानपुर मेट्रो को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। पीएम मेट्रो से अपने रैली वाले कार्यक्रम स्थल पर गए जहां वे कई और प्रमुख विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे।
पीएम मोदी के मंच पर चढ़ते ही लोगों ने जयकारों के किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर मेट्रो के एक हिस्से को हरी झंडी दिखाई। कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पूर्ण खंड का उद्घाटन करने के लिए जब पीएम मोदी मंच पर चढ़े तो लोगों ने जयकारों के साथ उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के जिस खंड का मंगलवार को उद्घाटन किया है वो पूरा 9 किमी लंबा खंड आईआईटी कानपुर से मोती झील तक फैला हुआ है।
पहले की सरकारों ने समय की अहमियत नहीं समझी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले जिन लोगों ने सरकार चलाई थी उन्होंने समय की अहमियत कभी नहीं समझी। 21वीं सदी के इस कालखंड में यूपी को तेज़ गति से प्रगति करनी थी उस अहम अवसर को पहले की सरकारों ने गंवा दिया। उनकी प्राथमिकताओं में प्रदेश का विकास नहीं था।