JAMSHEDPUR: प्रधानमंत्री ने रविवार को नए संसद भवन की सौगात देश को दी है। लेकिन नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर तमाम विपक्षी दल एकजुट रही और लगातार इसका विरोध करते नजर आए। इधर देशभर में कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री द्वारा संसद भवन के उद्घाटन के विरोध में पीएम मोदी का पुतला दहन किया। कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री को तानाशाह बताते हुए महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया।
कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के हाथों संसद भवन का उद्घाटन नहीं कराने पर आपत्ति जताई। इधर जमशेदपुर में भी कांग्रेसियों ने पीएम मोदी का पुतला फूंकते हुए विरोध प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने पीएम मोदी को तानाशाह शासक बताते हुए लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपाइयों ने अपना चेहरा महिलाओं के प्रति दर्शा दिया है। उन्होंने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व भी महिलाओं को लेकर भाजपा अपनी मानसिकता जता चुकी है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided