जिस तरह से राजा राममोहन राय ने सती प्रथा का अंत किया था उसी तरह कभी चर्चा होगी कि एक पीएम ने वंशवाद की राजनीति को खत्म किया था। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के गढ़ रहे इटावा में एक बार फिर पीएम मोदी ने वंशवाद पर हमला बोला।
उत्तर पूर्वी दिल्ली की लोकसभा सीट से कन्हैया कुमार ने किया नॉमिनेशन, सभी धर्मगुरुओं का लिया आशीर्वाद
‘राजा का बेटा अब पीएम और सीएम नहीं बनेगा‘
पीएम ने कहा जिस तरह सती प्रथा का अंत हुआ वैसे ही राजघरानों की राजनीति वाली प्रथा खत्म कर दी है। पहले राज घरानों के लोग सीएम बन जाते थे लेकिन आज गरीब का बेटा भी सीएम बन जाता है। इस चायवाले ने उस प्रथा को खत्म कर दिया जिसमें राजा का बेटा ही पीएम और सीएम बनता था। उसने ऐसी बुराई को खत्म दिया था कि आज गरीब का बेटा भी मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंच सकता है, बता दें कि इटावा में पीएम मोदी मैनपुरी और कन्नौज की जनता को संबोधित कर थे।
‘गरीबों के बारे में सोचते हैं मोदी‘
पीएम ने आगे कहा, जिस तरह कुछ लोग रायबरेली और अमेठी को अपनी प्रॉपर्टी मानते हैं उसी तरह ये लोग मैनपुरी, कन्नौज और इटावा को अपनी संपत्ति मान बैठे हैं, लेकिन मोदी गरीबों के बारे में सोचता है, मोदी की जिम्मेदारी है कि देश के हर माता और बहन को शौचालय मिले। दलितों और वंचितों को बिजली और पानी की सुविधा मिले। गरीबों को मुफ्त में राशन मिले, मोदी की जिम्मेदारी सबके लिए हैं। मैनपुरी दिवंगत मुलायम सिंह यादव की लोकसभा सीट हुआ करती थी, इस बार यहां से उनकी बहू और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैदान में है, जबकि कन्नौज से अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं।