राज्य में शराबबंदी कानून के वावजूद सीवान में संदेह परिस्थिति में 3 लोगों की मौत हो गयी हैं। जिसके बाद से पुरे इलाके में गहमा गहमी का माहौल कायम हो चूका है। हालांकि आशंका जताई जा रही है की इन तीनों लोगों की मौत जहरीली शराब (Poisonous liquor) के कारण हुई है। वहीं प्रशासन के तरफ से अभी कोई भी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।
तीन व्यक्ति की मौत
बता दें कि यह मामला दरौंदा प्रखंड के ढेबर गांव का हैं। जहां एक ही एक ही गांव के तीन व्यक्ति की मौत का कारण जहरीली शराब बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार गांव के खेत से देशी शराब का एक थैला भी मिला हैं। साथ ही दो मृतकों के परिजनों ने काफी जल्दबाजी दिखाते हुए शव का दाह संस्कार भी कर दिया है।
पुलिस कुछ भी कहने से कर रही इनकार
वहीं मृतकों की पहचान स्व० राम प्रसन्न मांझी का पुत्र अवधकिशोर मांझी, लाल मोहम्मद मिया का पुत्र नूरमिया और लालधर मांझी का पुत्र कमलेश मांझी के रूप में की गयी है। बताया जा रहा है की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान अवधकिशोर मांझी की मृत्यु हो गयी और अन्य दो लोगों की मृत्यु गांव में हुई हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले की छानबीन में लगी हुई है और इसपर कुछ भी बताने से साफ़ इनकार कर रही हैं।