बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए कई साल बीत चुके हैं। लेकिन शराब माफिया अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ मोर्चा भी खोल रखा है। कई बार ऐसी भी खबरे आती है जहां शराब माफियाओं पर कार्रवाई कर ने गई पुलिस पर भी हमला हो जाता हैं। वर्ष 2021 में सीतामढ़ी में ऐसी ही घटना सामने आई थी। जिसमें एक सब इंस्पेक्टर की मौत भी हो गई थी। वही जवाबी कार्रवाई में एक शराब माफिया की भी मौत हुई थी। हत्या का आरोपी 2 साल से फरार चल रहा है। आज उसके घर पर पुलिस ने कुर्की जब्ती की है।
विपक्ष की बैठक से पहले केजरीवाल की बड़ी मांग, कांग्रेस को खटक सकती है बात
शराब माफिया के विरुद्ध कानूनी कारवाई
सीतामढ़ी में शराब माफिया के विरुद्ध बड़ी कानूनी कारवाई की गई है। दो वर्ष पूर्व जिले के मेजरगंज में सब इंस्पेक्टर दिनेश राम की गोली मार कर हत्या मामले में आरोपी के घर कुर्की जब्ती की गई है। एसपी मनोज कुमार तिवारी की उपस्थिति में कुर्की की कार्रवाई की गई है। 2 वर्ष से फरार आरोपी सुधा देवी के घर को कुर्की जब्त की गई। आप से बता दें कि 24 फरवरी 2021 को मेजरगंज थाना क्षेत्र के कुआरी मदन गांव में गुप्त सूचना पर सब इंस्पेक्टर दिनेश राम, सुधा देवी के घर दिन के 11: 30 बजे छापेमारी करने पहुंचे थे। इसी दौरान शराब माफियाओं द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई थी।
जिसमे सब इंस्पेक्टर समेत चौकीदार लालबाबू पासवान को गोली लगी थी। जिसमे सब इंस्पेक्टर दिनेश राम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। साथ ही थानाध्यक्ष की सर्विस रिवॉल्वर भी लूट ली गई थी। इस घटना के जवाबी कार्रवाई में शराब माफिया रंजन सिंह की मौत हो गई थी।