300 टन से अधिक कोयला एवं तीन ट्रक जब्त
DHANBAD : धनबाद कोयलांचल में कोयले का अवैध कारोबार करने वालों पर एक बार फिर से जिला प्रशासन ने दबिश दी है। गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के अम्बोना मोड़ के निकट कोयला डिपो पर SDM प्रेम कुमार तिवारी ने छापामरी कर तीन ट्रक समेत 300 टन से अधिक कोयला जब्त कर गोविंदपुर थाने के हवाले कर दिया है। संचालक राजीव सिंह, मुकेश सिंह व मुंशी सनाउल्लाह उर्फ अंसारी निसार आलम पर मामला दर्ज किया गया है। गोविन्दपुर सीओ रामजी वर्मा और थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार को SDM ने कार्यवाई का निर्देश दिया है। वहीं, सीओ एवं थानेदार ने बताया कि उपायुक्त एवं एसएसपी की मनाही के बावजूद लंबे समय से मुकेश सिंह और राजीव सिंह के द्वारा अवैध कोयले का कारोबार किया जा रहा था। छापामारी के बाद क्षेत्र में कोयले के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गई है। मौके पर दत्ता इंटरप्राइजेस और जय बजरंग बली इंटर प्राइजेस के नाम पर GST बिल खपाने की बात सामने आ रही है। इससे पहले भी इसके अलग-अलग कोयला कारोबार के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी और FIR भी दोनों पर दर्ज है।