29 जुलाई को मुहर्रम है। जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट हो गई है। मुहर्रम पर बिना लाइसेंस के जुलूस निकालने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप के माध्यम से संदेहास्पद सूचनाओं के आदान-प्रदान पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। ताकि अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई की जा सके।
संदिग्ध गतिविधियों पर रहेगी विशेष नजर
बता दें कि मुहर्रम को लेकर पटना में पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गई है। जिसको लेकर पटना के डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं एसएसपी राजीव मिश्रा ने बैठक बुलाई। इसमें बिना लाइसेंस के जुलूस निकाले जाने को लेकर पाबंदी लगाई गई है। इसके साथ ही जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों सहित सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों को सभी स्टेक होल्डर्स के साथ सार्थक संवाद करने और समय से शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया।
साथ ही पर्व – त्योहार के दौरान जुलूस का लगातार वीडियोग्राफी सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है। सीसीटीवी से निर्बाध कवरेज भी सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए लगातार विद्युत आपूर्ति के साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था भी कायम करने का निर्देश दिया गया। प्रशासन की संदिग्ध गतिविधियों पर विश नजर रहेगी।