[Team Insider]: मुजफ्फरपुर(Muzaffarpur) में रविवार यानी 24 जनवरी की शाम पुलिस(Police) और अपराधियों के बिच मुठभेड़ हो गई। जहां सभी अपराधी पेट्रोल पंप और बाइक शोरूम को लूटने के लिए आए थे। यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज थाना क्षेत्र के फुलवरिया के समीप की है। जहां एक पेट्रोल पंप और बाइक शो रूम को लूटने के इरादे से करीबन एक दर्जन अपराधी बोलेरो और बाइक पर सवार होकर आए थे।
तीन अपराधियों को लगी गोली
पुलिस को पहले ही इस लूट की सूचना मिल चुकी थी। जिसके बाद इलाके में पुलिस सिविल ड्रेस में तैनात थी। अपराधी जैसे ही इलाके में पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें चेतावनी दी, जिस पर अपराधी हमला करते हुए गोलीबारी करने लगे। इसी दौरान दोनों तरफ से काफी गोली चलने लगी। वहीं एसएसपी जयंतकांत ने जानकारी दी कि इस मुठभेड़ में तीन अपराधियों को गोली लगी है। जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि इस दौरान एक पुलिसकर्मी को गंभीर चोट लगी है। वहीं दो अपराधी पुलिस से बच कर भागने में सफल रहे।
अपराधियों के पास से हथियार, गाड़ी और बाइक बरामद
पुलिस ने अपराधियों के पास से पांच हथियार, एक बोलेरो गाड़ी और एक बाइक बरामद की है। वहीं पुलिस ने सभी जख्मी अपराधियों को इलाज के लिए मोतीपुर पीएचसी में भर्ती कराया हैं। बता दें की पकड़े गए सभी अपराधी पारू, देवरिया और वैशाली के रहने वाले हैं। वहीं इस मुठभेड़ में सरैया एसडीपीओ ओराजेश शर्मा और डीएसपी पश्चिम अभिषेक आनंद ने मोर्चा संभाल रखा था।