चतरा: सिमरिया-चतरा मार्ग पर होली के दौरान पुलिस ने ट्रैफिक रूल्स का पालन कराने को लेकर अवेयरनेस कैंपेन चलाया। इस दौरान सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी खुद सड़क पर उतर आए। उन्होंने नियमों का उल्लंघन करने वालों को ट्रैफिक रूल्स का पालन करने को लेकर जागरूक किया। वहीं उन्हें गुलाब का फूल देकर ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की।
नियमों का उल्लंघन करने पर जेल
उन्होंने कहा कि नियमों का पालन कर वे खुद और अपने परिजनों की सुरक्षा कर सकते हैं। साथ ही बताया कि बाइक चलाने के दौरान हेलमेट पहनना जरूरी है। इसके अलावा बाइक पर दो से अधिक लोग बैठकर न चले। उन्होंने कहा कि इससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। डीएसपी ने लोगों से कहा कि गाड़ी चलाते समय गाड़ी के सभी कागजात भी रखना जरूरी है। अगर उनके पास गाड़ी से जुड़े कागजात नहीं होंगे तो एक्ट के तहत उनपर फाइन लगाया जाएगा। वहीं नियमों का उल्लंघन करने पर जेल भी हो सकती है।
सड़क दुर्घटना पर पूरी तरह ब्रेक लगाने की कोशिश जारी
इस अभियान के तहत एसडीपीओ ने सड़क पर ही आम और खास की जमकर क्लास लगाई। एसडीपीओ ने कहा कि अनियंत्रित स्पीड से लगातार हो रही सड़क दुर्घटना पर पूरी तरह ब्रेक लगाने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान स्पीड बाइक से स्टंट बाजी करने वाले कम उम्र के बाइक संचालकों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। साथ ही बगैर हेलमेट लाइसेंस और ट्रिपल लोड पकड़े जाने पर संबंधित नाबालिक वाहन चालकों के साथ उसके अभिभावकों के विरुद्ध भी नियम संगत कार्रवाई की जाएगी।
बाइक देने वाले अभिभावकों से मार्मिक अपील
एसडीपीओ एसडीपीओ प्रियदर्शनी ने कहा कि चतरा पुलिस लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाएगी । वही इसके तहत वाहन संचालकों के ड्राइविंग लाइसेंस वाहनों के स्टेशन पेपर और इंश्योरेंस समिति ड्रंक एंड ड्राइव की भी जांच करेगी । कम उम्र के नाबालिक बच्चों को बाइक देने वाले अभिभावकों से मार्मिक अपील की। एसडीपीओ ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े गए बाइक चालकों की पैरवी करने वालों को भी चेताया है। कहा कि कानून को चुनौती पेश करने वालों की पैरवी कर अपनी छवि धूमिल ना करें। ऐसे लोगों की पैरवी करने वालों के विरुद्ध नियम संगत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।