सारण जिले के तरैया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डकैती की योजना बना रहे 5 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के रामबाग स्थित घंटी बाबा मन्दिर के पास कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए 05 अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से 02 देसी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस, 03 चाकू, 02 फाइटर, 01 मोटरसाईकिल, 01 स्कॉर्पियो एवं 05 मोबाईल बरामद किया गया है। इस संबंध में तरैया थाना कांड सं0-107/23 दर्ज किया गया है। पकड़ाए अपराधियों के द्वारा पूछ-ताछ के क्रम में बताया गया कि पिकअप एवं अन्य गाड़ी को लूटने वाले थे। घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों में पानापुर थाना क्षेत्र के बेलौर गांव निवासी राणा कुमार, लघुनी गांव निवासी प्रिंस कुमार एवं तीसरा अपराधी गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत पहाड़पुर गांव निवासी बिट्टू कुमार शामिल हैं।
बिहार विधानसभा में 204 नए पदों के लिए सरकार ने दी स्वीकृति, ऑफिसर से लेकर क्लर्क तक की होगी बहाली