बिहार में शराबबंदी कानून 2016 से लागू है। राज्य में कही भी शराब पीना कानूनी जुर्म है। इसको लेकर राज्य के सभी कर्मी और राजनेताओं को शराब नहीं पीने की शपथ भी दिलवाई गई है। वहीं प्रशासन शराबबंदी को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। उत्पाद विभाग लगातार छापेमारी कर रही है। इसके बावजूद भी इसमें किसी तरह की कोई कमी नहीं आ रही है। ताजा मामला बगहा से आया है जहां पुलिस की टीम ने तीन वन कर्मी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि नौरंगिया थाने की पुलिस को सूुचना मिली थी कि इलाके के वनकर्मी शराब का सेवन करने अक्सर पड़ोसी राज्य यूपी जाते हैं, और वहां से आकर शराब के नशे में ही ड्यूटी करते हैं। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए शराब के नशे में टल्ली इन लोगों को मदनपुर मोड़ के पास से अरेस्ट कर लिया है। जिसके बाद उनपे कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार वनकर्मी में एक रेंजर भी शामिल है। इसका नाम उमेश कुमार बताया जा रहा है।