RANCHI : राजधानी रांची के पुनदाग ओपी अंतर्गत लाजपत नगर रोड नंबर 3 के पास से हाजी साहिद हुसैन (40 वर्ष) को देसी कट्टा और दो गोली के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी आईएसएम चौक संत माइकल स्कूल के पास का रहने वाला है। हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा को सूचना मिली कि एक व्यक्ति हथियार के साथ पुनदाग इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आया है। उसके बाद डीएसपी ने वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए पुनदाग थाना प्रभारी विवेक कुमार के साथ त्वरित छापेमारी शुरू की। जैसे ही पुलिस लाजपत नगर में पहुंची तो आरोपी भागने लगा। उसे दौड़ाकर दबोचा गया। जब तलाशी ली गई तो एक देशी कट्टा और दो गोली बरामद हुई।
चल रहा था जमीन विवाद
पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि जमीन से सम्बंधित मामले में किसी से अनबन चल रहा था। इसलिए वह उस व्यक्ति की तलाश में था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर और जानकारी जुटा रही है। वहीं आरोपी को जेल भेजने की तैयारी है। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद ही पता चलेगा आखिर हथियार लेकर किसे ढूंढ रहा था। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी का किसी से जमीन विवाद था।