RAMGARH: रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र दोमुहानी पुल के पास पुलिस ने एक अपराधकर्मी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उसके पास से पुलिस को एक रिवाल्वर मिला है। प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसडीपीओ बिरेंद्र चौधरी ने भुरकुंडा थाना परिसर में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भुरकुंडा थाना प्रभारी अमित कुमार और पेट्रोलिंग कर रहे एसआई मयंक प्रसाद को सूचना मिली थी कि एक अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा भीड़ वाले इलाके में हथियार लहराया गया। साथ ही बताया गया कि वह सयाल से मतकमा चौक की ओर जा रहा है।
पुलिस को देख भागने लगा
इसके बाद पुलिस ने रिवर साईड दोमुहानी पुल के पास वाहन जांच अभियान चलाया। सयाल की ओर से आ रहे युवक ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्काल उसे धर-दबोचा। वहीं तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल सवार युवक के पास एक देशी रिवाल्वर, एक जिंदा 7.65 mm कारतूस और एक खोखा बरामद किया। पकड़े गए अपराधी का नाम राकेश कुमार उर्फ राजू उम्र 20 साल है। वह टिपला सेंटर सयाल का है। पकड़ा गया आरोपी पूर्व में भी लोगों के बीच हथियार लहराकर धमकी दे चुका है। युवक को हथियार देने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है। मौके पर एसआई अक्षय कुमार, एसआई मयंक प्रसाद, एसआई कुंदन राव, एसआई रामप्रवेश शर्मा, एएसआई सामंत दास मौजूद थे।