नरकटियागंज में व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल बरामद भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान पूर्वी चंपारण के हरपुर ओपी के घोड़ासहन गांव निवासी हसमुद्दीन अंसारी के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि रेडीमेड व्यवसायी शेख कयामुद्दीन से विगत 7 व 9 जून को अज्ञात अपराधियो ने फोन कर 10 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की थी। रंगदारी की रकम नही देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि रंगदारी मांगने मे प्रयुक्त मोबाइल नंबर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की गई। जांच में उक्त मोबाइल को हसमुद्दीन द्वारा इश्तेमाल करने की जानकारी मिली। उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया, और उससे पूछताछ की गई है। इसी कड़ी में उसने कई अहम खुलासे भी किए हैं। हालांकि थानाध्यक्ष ने खुलासे से परहेज करते हुए बताया कि रंगदारी मामले में शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नही जाएगा।
नरकटियागंज में बना चौथा पॉवर सब स्टेशन, अगस्त तक इससे की जाएगी बिजली आपूर्ति