[Team insider] पुलिस ने अपहरण और फिरौती मामले का खुलासा करते हुए चार अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। गिरफ्त में आए अपहर्ताओं का नाम अभिषेक कुमार, सन्नी नायक, हरजीत सिंह उर्फ बंटी और प्रदीप कुमार बताया जा रहा है। पुलिस ने इनके पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार और एक पिस्टल जैसा दिखनेवाला लाइटर बरामद किया है। वहीं एक आरोपी संतोष कुमार प्रसाद ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।
140 लाख रुपए वसूले थे फिरौती
जमशेदपुर एसएसपी डॉ एम तमिलवानन ने बताया, कि बीते 27 मई को गोलमुरी क्लब के समीप से आकाश सिन्हा एवं उनके स्टाफ शिवम सिंह का अपहरण हुआ था। अपहर्ताओं ने आकाश सिन्हा के परिजनों से फिरौती के रूप में 140 लाख रुपए वसूले थे। उसके बाद आकाश सिन्हा को एग्रिको लाइट सिग्नल के पास और उनके स्टाफ शिवम सिंह को सरायकेला ले जाकर छोड़ दिया था।
11 लोग थे शामिल
आकाश सिन्हा ने 29 जून को गोलमुरी थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया. जिसके बाद एक टीम गठित करते हुए मामले से जुड़े कुल 4 अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया, कि मामले में कुल 11 लोग शामिल थे। बाकी बचे अपहर्ताओं की तलाश में छापेमारी की जा रही है। उन्होंने इसे एक बड़ी सफलता बताई। उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए सभी अपहर्ताओं को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।