RANCHI: राजधानी रांची के कांके इलाके में डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं दो अपराधी भागने में कामयाब रहे । गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अमृत टोप्पो, साबन टोप्पो और अनुज टोप्पो है। सभी गिरफ्तार व्यक्ति रांची के रहने वाला है।
दो अपराधी भागने में सफल
पुलिस एक देशी पिस्टल, दो मैगज़ीन, दो गोली, मोबाइल और थार वाहन बरामद किया है। ये सभी लोग थार से घूम कर डैकती की योजना बना रहा था। कल एसएसपी किशोर कौशल को सूचना मिली थी कि रिंग रोड में लॉ कॉलेज से आगे दाहिने तरफ इंस्टीच्यूट ऑफ साइंस के पास एक काले रंग के महिन्द्रा थार गाड़ी में चार-पांच व्यक्ति हथियार से लैश होकर डकैती की योजना बना रहे हैं। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद रांची एसएसपी ने जांच करने का आदेश दिया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शाम करीब 4 बजे उक्त स्थान पर छापामारी कर तीन अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य दो भागने में सफल रहा।