[Team insider] रंगदारी में पैसा मांगने और पैसा नहीं देने पर धमकी देने के मामले पर अनुसंधान करते हुए पुलिस ने गुरुवार को दो अपराधियों को गिरफ्तार(Arrest) किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में सिलाफ़ारी निवासी प्रफुल्ल कुमार साहू और सिसई थाना अंतर्गत खेतवाटोली निवासी सुकरा उरांव शामिल है।
अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ा
पुलिस अधीक्षक डॉ. एहतेशाम वकारीब ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिलाफ़ारी के पास रंगदारी मांगने वाला व्यक्ति पहुंचा हुआ है। इस लेकर एक छापेमारी दल का गठन किया गया। मौके पर पहुंची टीम ने दोनो अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ा। इसके पास से हथियार और गोली बरामद की गयीं।
दो देसी कट्टा, .315 बोर का चार जिंदा कारतूस बरामद
पुछताछ के दौरान अपराधियों द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सुकरा उरांव वर्तमान में केंदुआ टोली टोटामबी में रहता था। वही, पुलिस ने दो देसी कट्टा, .315 बोर का चार जिंदा कारतूस बरामद किया है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी मनोज कुमार, एसआई मोहम्मद सारिक अली सहित अन्य जवान शामिल थे।