बिहार के मुजफ्फरपुर में शराबियों को पकड़ने गई पुलिस पर शराब के धंधेबाजों ने हमला कर दिया। इस घटना में छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल सभी पुलिसकर्मियों को बोचहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मानपुर आनंदी मांझी टोला में कुछ लोगों को बिठाकर शराब पिलाया जा रहा है। सूचना के बाद गरहा थाने की पुलिस छापेमारी को पहुंची। पुलिस को देखते सभी वहां से भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने जब उनका पिछा किया तो उनलोगों ने ग्रामीण के साथ मिलकर पुलिस पर हमला कर दिया। इस हमले में छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसमें दारोगा जसपाल सिंह, सिपाही नीतेश कुमार, निर्भय कुमार व अन्य महिला पुलिसकर्मी शामिल है। पुलिस का कहना है कि हमला करने वालों में अधिकतर लाठी डंडे व खुरपी से लैस थे। वहीं इस हमलेके बाद चार आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
महाबोधि कॉलेज के प्रिंसिपल की मां की ह’त्या, घर में घुसकर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम