गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना (Baikunthpur Police Station) क्षेत्र के पकड़ी में सीएसपी संचालक की हत्या कर साढ़े चार लाख रुपये की हुई लूट मामले में 12 फरवरी, दूसरें दिन भी लोगों ने स्टेट हाइवे को जाम कर रखा है। शव का दाह-संस्कार कराने के बाद व्यवसायी और मृतक के परिजनों ने राजापट्टी के पास स्टेट हाइवे को जाम कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं स्टेट हाइवे जाम किए जाने से वाहनों का परिचालन तीन घंटे से बाधित है। सड़क जाम कर धरना पर बैठे लोगों में सीएसपी से संचालक और बाजार के व्यवसायी भी शामिल हैं।
गोलियों से भूनकर की हत्या
बता दें कि 11 फरवरी, शुक्रवार की दोपहर में स्टेट बैंक से कैश लेकर राजापट्टी स्थित सीएसपी केंद्र पर जाने के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने हमीदपुर गांव के रहनेवाले सीएसपी संचालक राम नारायण सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी और साढ़े चार लाख रुपये लूट लिए गए थे। हत्याकांड के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए व्यवसायियों ने कल भी स्टेट हाइवे को जाम कर आगजनी किया था और आज फिर तीन घंटे से स्टेट हाइवे को जाम कर हंगामा कर रहे हैं।
एसआइटी का गठन
इधर, एसपी आनंद कुमार ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी का गठन करने की बात कही है। एसपी ने कहा कि दो से तीन दिनों में पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी कर लेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में गठित एसआइटी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।