Team Insider: राज्य में नशीली वस्तुओं के उत्पादन, परिवहन और बिक्री की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान। वहीं औरंगाबाद पुलिस(Aurangabad Police) ने आज यानि 13 जनवरी को गांजा(Ganja) की एक बड़ी खेप बरामद की है।
विशेष छापेमारी टीम गठित
पुलिस अधिकारी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मदनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार को गुप्त सूचना मिली कि गांजे की एक बड़ी खेप को ओडिसा से नेशनल हाईवे-2 के रास्ते मदनपुर होते हुए बिहार के आरा जिले में लाया जा रहा है। मदनपुर थानाध्यक्ष ने तत्काल इसकी जानकारी उन्हें दी। जानकारी मिलते ही उन्होनें फौरन एक विशेष छापेमारी टीम गठित करते हुए टीम को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मदनपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम एक्शन में आई।
गुप्त तहखाने में बंद गांजा
टीम ने नेशनल हाईवे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर फ्लाई ऐश टैंकर नंबर-डबल्यूबी 73 डी 3031 को रोका। इस दौरान पुलिस को देखते ही फ्लाई ऐश टैंकर का चालक और सह चालक अपना मोबाईल वाहन में ही छोड़कर भीड़ का लाभ उठाकर मौके से भाग निकले। इसके बाद टैंकर की तलाशी लेने पर उसमें बने गुप्त तहखाने से 111 पैकेट गांजा बरामद किया गया, जिसका कुल वजन 5 क्विंटल 79.64 किलोग्राम है। वहीं बरामद गांजा की कीमत करीब 70 लाख आंका जा रहा है। पुलिस की विशेष छापेमारी टीम में मदनपुर थानाध्यक्ष के अलावा सिपाही प्रेम पासवान, मो. इफ्तेसार आलम, रोहित पासवान, संतोष कुमार एवं चालक सिपाही राकेश कुमार गुप्ता शामिल है। बता दें की इस बड़ी खेप को पकड़ने के लिए टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।