[Team insider] राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में जेवर दुकान(jewelry shop) में चोरी के मामले में रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली। इस मामले पुलिस ने शुक्रवार को 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बीते बुधवार को रांची के डोरंडा इलाके के काली मंदिर रोड़ स्थित जेवर दुकान न्यू सोनी ज्वेलर्स से चोरों ने 62 लाखों रुपए के जेवरात सहित सोना चांदी की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने चोरी की जेवरात सहित सोना चांदी को बरामद कर लिया है।
पुलिसकर्मी से अपराधियों ने लूट ली थी बाइक
वहीं पिछले दिनों अपराधियों द्वारा डोरंडा थाना क्षेत्र डिबडीह बायपास के निकट रात चाकू के बल पर रांची एसएसपी आवास स्थित साइबर सेल मे पदस्थापित दीपक कुमार सिंह से बाइक की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। वहीं अपराधी अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए थे। इसकी सूचना दीपक के द्वारा डोरंडा थाना क्षेत्र के पीसीआर को दी गई थी। जिसके बाद पीसीआर वहां पहुंची और अपराधियों द्वारा छोड़े गए बाइक को जप्त किया था। जिसके बाद इस मामले को लेकर डोरंडा थाने में एफ आई आर दर्ज कराया गया था।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उद्भेदन की जानकारी दी
दोनों घटनाओं का एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उद्भेदन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसपी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया था। छापेमारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए, इस कांड में शामिल रितेश वर्मा उर्फ राम सिंह उर्फ देवराज, अनुपम ठाकुर, मोहम्मद साहिल अंसारी, उर्फ शुभम गुप्ता, मोहम्मद अफरोज अंसारी, मोहम्मद अरमान अंसारी उर्फ मोदी को गिरफ्तार किया है। वहीं अपराधियों के पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात और घटना में प्रयुक्त मालवाहक टैंपू, ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, गैस कटर, पाइप और लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद किया गया।