घटना मुंगेर की है जहां चलती ट्रेन में यात्रियों के साथ लूटपाट और चोरी करने वाले गिरोह को सोमवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं पुलिस ने इस गिरोह में सात अपराधियों को चोरी करने वाले उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। हालांकि रेल थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि बरियारपुर के रतनपुर स्टेशन (Ratanpur Station) पर ट्रेन में चोरी की वारदाते बढ़ चुकी है। जिसके बाद जीआरपी, आरपीएफ और रेल सीआइबी की संयुक्त टीम बना कर ट्रेन में सर्च अभियान चलाया गया।
सर्च अभियान के जरिए पकड़ा
बता दें कि इस सर्च अभियान में गिरोह के सरगना उमेश सिंह उर्फ हपुआ सहित छत्तीश कुमार, रंजीत कुमार, सुमन कुमार, संतोष मंडल, जयजय कुमार और लाखू मंडल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं ट्रेन में यात्रियों के सामानों की चोरी, महिलाओं के गले से सोना का चैन काटने, यात्रियों का पर्स चुराना, पॉकेटमारी करने समय इस्तेमाल होने वाला ब्लेट, कटर, और अन्य सामान बरामद हुए है।साथ ही उन लोगों के पास से सात मोबाइल फोन भी मिला।
पुलिस कर रही जांच
बताया जा रहा है कि चोरी करने वाले गैंग का सरगना उमेश कुमार सिंह उर्फ हपुआ टीम का नेतृत्व करता था। उसके ही कहने पर रतनपुर से जमालपुर और धरहरा तक आने जाने वाली रेलगाड़ियों में चोरी होती थी। बता दें कि सोमवार को सर्च अभियान के दौरान पुलिस को काफी परेशानी हुई। वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने कहा कि संयुक्त सर्च अभियान में जीआरपी, सीआईबी और आरपीएफ ने सुचना मिलते ही टीम का गठन किया। उसके बाद सोमवार की देर रात टीम ने काफी गुप्त तरीके से कार्रवाई की। साथ ही उन्होंने बताया कि गिरफ्तार गैंग से पूछताछ के बाद अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नई रणनीति बनाई जा रही है और जल्द ही सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।