[Team Insider]: राज्य में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) से तबाह होती जिंदगियों (Life) की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। सारण जिला जहरीली शराब कांड में सख्त रूप से बीमार तीन लोगों का इलाज निजी और सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है। तीनों बीमारों की एक जैसी शिकायत के बाद परिजन परेशान हैं और उनका इलाज कराने में लगे है।
कराया जा रहा इलाज
पलटन महतो का इलाज वैशाली जिला के निजी क्लिनिक में चल रहा है। वहीं रविन्द्र गिरी का इलाज मढ़ौरा के एक निजी क्लिनिक में जारी है। जबकि मकेर निवासी अंजय सिंह का इलाज सदर अस्पताल छपरा में किया जा रहा है। रविन्द्र गिरी की पत्नी के अनुसार जब उनके पति शराब पीकर आए तो कुछ देर बाद उनके पेट मे दर्द हुआ। उसके बाद उल्टी की शिकायत के साथ उन्हें आंख से दिखना बन्द हो गया। जिसके तुरंत बाद उन्हें इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।
एक से हैं सभी के लक्षण
अंजय सिंह को भी शराब पीने के बाद आँखों से दिखायी देना बंद हो गया। अंजय के अनुसार जो शराब उन्होंने पी थी, वह उन्होंने जगदीशपुर जनता बाजार के शराब धंधेबाज मुन्ना महतो से खरीदी थी। जिसे पीते वक्त उन्हें कैरोसिन जैसी दुर्गंध महसूस हुई थी। हालांकि पुलिस ने धंधेबाज़ मुन्ना महतो को गिरफ्तार कर लिया हैं। बताया जा रहा है कि जिस शराब को पीने से 14 लोगों की मौत हुई थी उसे भी मुन्ना महतो ने ही बेचा था।