RANCHI : राजधानी में क्राइम कंट्रोल को लेकर सीएम ने पिछले दिनों पुलिस अधिकारियों की क्लास लगाई थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि पुलिस को छूट के बाद भी अपराध पर लगाम क्यों नहीं लग रही है। उन्होंने अधिकारियों को क्राइम कंट्रोल का टास्क दिया। इसके बाद अधिकारी एक्शन मोड में है। देर राद पुलिस के वरीय पदाधिकारी शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे है। इसी के तहत रविवार रात भी डीआईजी अनूप बिरथरे और एसएसपी किशोर कौशल शहर का जायजा लेने निकले। इस दौरान उन्होंने खुद से मोर्चा संभाला और हटिया, नामकुम, सुजाता चौक, अल्बर्ट एक्का चौक पर आने-जाने वाले वाहनों की जांच करते हुए उनसे पूछताछ भी की।
डीआईजी ने पुलिसकर्मियों को दिए निर्देश
डीआईजी ने डयूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए है। लापरवाही बरतने के आरोप में एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया गया है। तीनों पुलिसकर्मी पीसीआर में तैनात थे। जांच के दौरान हटिया डीएसपी राजा मित्रा, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।
पीसीआर 7 व 19 पर हुई कार्रवाई
पीसीआर-7 में तैनात एएसआई व चालक ड्यूटी के दौरान सोते मिले। अमरावती काम्प्लेक्स के पास देर रात चेकिंग में पीसीआर-7 में तैनात एएसआई शिवलाल मुर्मू और चालक जयनाथ महतो सोते मिले। इस दौरान दोनों को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, तत्काल पुलिस केंद्र में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। वहीं नामकुम रेलवे स्टेशन के पास पेट्रोल पंप के पास पीसीआर -19 में तैनात हवलदार दिनेश प्रसाद मंडल सोते मिले। उन्हें भी सस्पेंड करते हुए पुलिस केंद्र में योगदान देने का निर्देश मिला है।