Jamshedpur: जमशेदपुर आबकारी विभाग को एक बार फिर सफलता मिली। जहां अवैध विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन विभाग ने किया हैं। सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बाबूडीह लालभट्टा इलाके मे इसका संचालन हो रहा था, विभाग को इसकी गुप्त सुचना मिली थी। जिसपर विभाग ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी की। यहां से विभाग ने 17 पेटी अवैध नकली विदेशी शराब को जब्त किया हैं। साथ ही अलग-अलग शराब के ब्रांड के नकली स्टिकर एवं पैकिंग मैटेरियल को भी जब्त किया हैं, हालांकि इसमें किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई हैं। विभाग इसको लेकर छापेमारी कर रही हैं।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided