भागलपुर के नवगछिया में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। यह छापेमारी एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में की गई है। इस छापेमारी में निर्मित एवं अर्द्ध निर्मित हथियार सहित हथियार बनाने के कई उपकरण भी बरामद किए गए हैं। छापेमारी में हथियार निर्माता एवं तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि करचीरा गांव के राम ठाकुर के पुत्र मुकेश ठाकुर के घर छापेमारी की गई। जहां से रंगे हाथों अवैध हथियार निर्माण करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मौके से भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित एवं निर्मित देशी कट्टा व अन्य अवैध हथियार बरामद हुआ है। जिसमें ड्रिल मशीन, गोली, फर्नेस का सामान भी बरामद किया गया है एसडीपीओ के द्वारा बताया गया की पुलिस को मिनी गन फैक्ट्री के बारे में एक गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद एक छापेमारी दल का गठन किया गया। उक्त सूचना को आधार बनाते हुए पुलिस की टीम ने करचीरा गांव में धावा बोल दिया। जिसके बाद एक घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार निर्माण करते रंगे हाथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
नाथ बाबा घाट में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौ’त