DHANBAD: कोयलांचल धनबाद समेत अन्य जिलों में लगातार हो रहे आपराधिक घटना और पिछले तीन वर्षों से अपराधियों द्वारा अंजाम दिए गए दर्जनों कांड का उद्भेदन धनबाद पुलिस ने किया है। दर्जनों आपराधिक वारदात में शामिल 9 कुख्यात अपराधियों को पकड़ने में पुलिस कामयाब हुई है । पकड़े गए अपराधियों में महिला भी शामिल है। उनके पास से दो पिस्टल, दो मैगजीन, बारह कारतूस, नौ मोबाइल फोन, दो मोटरसइकिल एवं सवा लाख रुपये नकद पुलिस ने बरामद किए हैं । आज धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने अपराधियों के बारे में जानकारी देते हुए तमाम बातें बताई है।
इन कांडो का पुलिस ने किया उद्भेदन
एसएसपी ने इन अपराधियों को पेश करते हुए धनबाद जिले के प्रमुख आपराधिक कांडो का उद्भेदन किया है ,जिसमे 2021 बरवाअड्डा KIA शोरुम में फाइरिंग,2022 में झरिया में रंजीत साव हत्या कांड ,2022 दुमका जिला जेल गेट के बाहर फाइरिंग ,2022 व्यवसाई पप्पु मंडल के घर पर फाइरिंग,2023 में केन्दुआ डीह के राजेश यादव पर जान लेवा हमला, 2023 में कतरास के मनोज यादव हत्या कांड, 2023 उपेन्द्र सिंह हत्या कांड, 2023 मे बरवाअड्डा के राजकुमार साव हत्याकांड, 2023 में चन्द्रपुरा स्क्रेप व्यापारी सनाउल्लाह के घर पर फाइरिंग जैसे मामलों में एक महिला समेत आठ हार्डकोर शूटरों एवं अपराधियों को धनबाद पुलिस ने बोकारो, जमशेदपुर और बरवाअड्डा से गिरफ्तार किया है।
पकड़े गये अपराधी
पकड़े गए अपराधियों में आशीष शुक्ला उर्फ सत्यम उर्फ प्रिंस अयोध्या उत्तर प्रदेश, वैभव यादव उर्फ राहुल सिंह खैरपुर आजमगढ़ ,सालोनी कुमारी उर्फ सानू सेक्टर 9 हरला बोकारो ,शुशील सिंह कतरास मोड़ झरिया ,दिनेश कुमार गौड़ सिविल लाईन रोड आजमगढ़ ,बाबू सिंह आशुतोष आनंद कटकमसांडी हजारीबाग, अरुण कुमार चास बोकारो, मुकेश कुमार महतो कुर्मीडीह बरवाअड्डा धनबाद से गिरफ्तार हुआ है ।