रामगढ़: पत्थर माइंस लीजधारक ठेकेदार मनोज मुंडा के हत्या के मामले का पुलिस ने उद्भेदन किया । आजसू नेता ठेकेदार मनोज मुंडा हत्या मामले में पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया । बता दे कि एसपी पीयुष पांडे के निर्देशानुसार एसआईटी टीम गठित कर एसडीपीओ बिरेंद्र चौधरी, बरकाकाना ओपी प्रभारी शशि प्रकाश, भदानीनगर प्रभारी दुर्गा शंकर मंडल ने पुलिस दलबल के साथ छापेमारी की जिस बीच कल देर रात दो आरोपी बिनोद गंझू व मुनेश्वर उरांव को उनके घर से गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
लेवी को लेकर की गई हत्या
बता दे की पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक पिस्तौल ,छह बुलेट, दो मोबाइल बरामद किया है। पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक पियुष पांडे ने कहा पकड़े अपराधियों को ऐसा लगता था कि मनोज मुंडा ठेकेदारी गिट्टी पत्थर में अच्छा पैसा कमा रहा है और जेजे एमपी उग्रवादी संगठन को पैसा शेयर नहीं कर रहा। जिस कारण लेवी को लेकर हत्या की गई। पकड़े गए सभी आरोपी जेजे एमपी उग्रवादी संगठन से हैं। ज्ञात हो कि जिले में एक के बाद एक अपराधिक घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था ऐसे में जिला पुलिस और बरकाकाना ओपी प्रभारी शशि प्रकाश द्वारा ग्राम लोवाडीह में पत्थर माइंस लीजधारक ठेकेदार मनोज मुंडा का हत्या मामले का उद्भेदन कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । इससे पुलिस का कार्य की लोग सराहना कर रहे हैं।