बेतिया (Bettiah) में बढ़ते अपराधों पर नकेल कसने के क्रम में प्रशासन काफी एक्टिव नजर आ रही है। पुरे इलाके में रोजाना गश्ती अभियान चलाए जा रहे है। इसी बीच योगापट्टी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही कर बड़ी सफलता हासिल की है। जहां पुलिस ने देशी कट्टा और कारतूस के साथ तीन अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
अवैध हथियार हुए बरामद
वहीं बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि संतघाट वार्ड नंबर 15 निवासी शिवशंकर पाल, योगापट्टी नवगांवा के राजन कुमार और पश्चिमी करगहिया के आलोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही इनके पास से आठ कारतूस, दो देसी पिस्तौल और दो मोबाइल फोन जब्त किया गया है।
तीन आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि गिरफ्तार अपराधियों का पुराना अपराधिक रिकॉर्ड भी मिला है। साथ ही एसपी ने बताया कि पुलिस को संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि योगापट्टी थाना क्षेत्र स्थित लौकरिया माई स्थान के पास तीन युवक देसी पिस्तौल लेकर आराम से घूम रहे है। जिसके बाद पुलिस की टीम वहां जांच करने पहुंची। पुलिस को देखते ही तीनों आरोपी भागने लगें। तभी गांव वालों के मदद से तीनों अपराधियों को पकड़ लिया गया।