भागलपुर में एक बार फिर पुलिस का बर्बर चेहरा सामने आया है। कचहरी चौक पर अनशन पर बैठे बीजेपी कार्यकर्ता को हटाने के लिए पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। इस दौरान न्यूज़ कवर कर रहे पत्रकार की भी पुलिस वालों ने जमकर पिटाई कर दी। बता दें कि मुहर्रम के दौरान बुढ़िया काली मंदिर पर हुए पथराव और मंदिर के गेट को उपद्रवियों के द्वारा क्षति पहुंचाए जाने की घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता अनशन पर बैठे थे। जिनपर पुलिस ने गुरुवार देर रात लाठीचार्ज किया। जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस लाठीचार्ज में वहां मौजूद कई पत्रकारों भी घायल हो गए। फिलहाल एसएसपी पूरे मामले की जांच कर रही है।
इस मामले को लेकर भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार का कहना है कि तीन दिनों से बीजेपी कार्यकर्ता अनशन पर बैठे थे। उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था इसलिए इन सबको अस्पताल ले जाया गया है। लेकिन ये लोग अस्पताल जाने के लिए तैयार नहीं थे। लाठीचार्ज को लेकर उन्होंने कहा है यदि नियमों का उल्लंघन किया गया होगा तो कार्रवाई की जाएगी। जो कोई भी कानून को हाथ में लेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं इस मामले में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित पांडेय का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हमलोग शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे थे। लेकिन गुरुवार की रात अचानक पुलिस पहुंच गई और बीजेपी कार्यकर्ताओं को हटाने लगी। जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया जिससे कई कार्यकर्ता घायल हो गये हैं। सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
प्राइवेट स्कूल के दुकानों पर लगेगा ताला, नहीं बेच सकेंगे यूनिफॉर्म, स्टेशनरी और किताबें