छपरा शहर के मुफस्सिल थानान्तर्गत साढा नेवाजी टोला में पुलिस ने छापेमारी कर 5.25 किग्रा गांजा बरामद किया है। हालांकि उस दौरान किसी कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना पुलिस बल के द्वारा शहर के साढा नेवाजी टोला निवासी अखिलेश सिंह एवं दिनेश सिंह के संयुक्त मकान पर छापेमारी की गई तो वहां से मुफ्फसिल पुलिस दल द्वारा कुल 5.25 कि०ग्रा० अवैध गांजा को बरामद किया गया। इस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड स0-907 / 23 धारा 8/20 (बी) (ii) (बी) NDPS अधि0 दर्ज कर गांजा के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही हैं।
छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में सुजीत कुमार, सुमन कुमार एवं रामनिवास कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल रहे। बता दें कि शराबबंदी के बाद शहर में गांजा, स्मैक एवं नशीले पदार्थों की बिक्री पहले बढ़ गई है। इससे पहले भी पुलिस के द्वारा छापेमारी कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र से दो बार स्मैक की पुड़िया बरामद कर कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पटेल छात्रावास के छात्रों ने मोबाइल दुकानदार को मारी गोली