बिहार में अपराध कम करने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। जिसके लिए राज्य में अलग अलग जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं आज बेऊर जेल में अचानक छापेमारी कर वहां के कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया गया। जिसमें राजद विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) भी फसते हुए नजर आए। बता दें कि बाहुबलीअनंत सिंह पहले से चल रहे कुछ मामलों को लेकर फिलहाल बेऊर जेल में बंद है। जहां छापेमारी के दौरान उनके 9 सेवादार मिले जिनपर अब एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है।
बेऊर जेल सहित अन्य जेलों में पड़ा छापा
हालांकि पटना के बेऊर जेल सहित आज राज्य के सभी जिलों में सुबह छापेमारी की गई थी। जिसमें बेऊर जेल में बाहुबली अनंत सिंह की सेवा में 9 सेवादार पाए गए। साथ ही अनंत सिंह के पास से न केवल मोबाइल फोन बरामद किया गाया। वहीं आशंका जताई जा रही है कि जेल मैनुअल के उल्लंघन के कारण उनपर एफआईआर दर्ज करायी जा सकती है। साथ ही जेल वार्डन को उनके पद से हटा दिया गया है।
बाहुबली के पास से मिले मोबाइल फोन और 9 सेवादार
बता दें कि बुधवार की सुबह बेऊर जेल में को डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें अनंत सिंह के पास से मोबाइल फोन और 9 सेवादार पाए। हालांकि नियमों के अनुसार राजद विधायक अनंत सिंह को जेल में दो सेवादार रखने की अनुमती है, लेकिन उनकी सेवा में 9 सेवादार पाए गए। जिसके बाद तुरंत वार्डन को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही अनंत सिंह पर जेल मैनुअल के उल्लंघन का केस भी दर्ज किया गाया है। बता दें कि इस मामले पर पटना डीएम ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।