बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर और सार्जेंट मुख्य परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया है। वहीं इस परीक्षार्थियों में कुल 14 हजार 856 अभ्यर्थी पास हुए है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बीपीएसएससी (BPSSC) के आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर आसानी से चेक कर सकते हैं। वहीं रिजल्ट के साथ-साथ कटऑफ भी जारी कर दिया गया है। हालांकि 24 अप्रैल को दारोगा-सार्जेंट की मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी। बता दें कि इस परीक्षा के जरिए बिहार पुलिस में एसआई में 1998 पदों और सार्जेंट में 215 पदों पर भर्ती होनी है।
26 दिसंबर को हुई थी प्रारंभिक परीक्षा
वहीं आयोग ने 26 दिसंबर 2021 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी। जिसका रिजल्ट 2 फरवरी 2022 को जारी किया गया था। बता दें कि बिहार पुलिस में मुख्य परीक्षा के लिए कुल 47900 छात्रों को चुना गया था। जिसमें कुल 2774 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सकें। कुल 45123 अभियार्थियों ने दोनों शिफ्ट की मुख्य परीक्षा दी थी। जिनमें 14,856 अभियार्थियों मुख्य परीक्षा में सफल रहे। जिन्हें अब शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसका आयोजन जून माह के पहले सप्ताह में किया जा सकता है। साथ ही इसका एडमिट कार्ड अलग से जारी होगा।
ऐसे करें भर्ती परिणाम चेक
– रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले अभियार्थी BPSSC के आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic. in पर जाएं।
– उसके बाद बिहार पुलिस एसआई भर्ती रिजल्ट के जारी किए गए लिंक पर क्लिक करें।
-जिसके बाद रिजल्ट पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। जिसमें परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के रोल नंबर की लिस्ट आपको दिखेगी।
– इसके बाद आप अपना रोल नंबर मैच कर लें।