SARAIKELA : सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां 12 घंटे के भीतर चोरी का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस की गिरफ्त में आए चोर का नाम शेख रहमत अली बताया जा रहा है। पुलिस ने रहमत की निशानदेही पर चुराए गए आभूषण एवं नकदी बरामद कर लिया है।
पूर्व में जा चुका है जेल
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि बीती रात कल्पनापुरी निवासी गोविंद दर्जी ने अपने घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद तत्काल एक टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी अनुसंधान करते हुए कांड का उद्भेदन कर लिया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आया युवक शातिर अपराधी है और पूर्व में भी जेल जा चुका है। उन्होंने लोगों से अपने घरों की सुरक्षा का ख्याल रखने की अपील की है, जिससे चोरी की घटनाओं पर नकेल कसी जा सके। वहीं सामान मिलते ही पीड़ित परिवार के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने आदित्यपुर पुलिस के कार्यों की सराहना की।