पटना के दानापुर (Danapur) इलाके में शनिवार को नगर परिषद के उपाध्यक्ष और जदयू के नेता दीपक मेहता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में राजा बाजार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। दरअसल दीपक मेहता अपने घर के पास ही थे तभी वहां बेखौफ अपराधी ने उन्हें निशाना बना उनपर गोलिया बरसा दी।
दानापुर मामले में चल रही जांच
बता दें कि दानापुर में जदयू नेता की हत्याकांड में एसएसपी ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में इनता पता चला है की आगामी नगर परिषद के चुनाव के साथ-साथ प्रॉपर्टी डिस्प्यूट का भी मामला हो सकता है। हालांकि अभी तक मामले को दर्ज नहीं किया गया है। जब मामला दर्ज हो जाएगा तब पुलिस पूरे मामले के अनुसंधान में तेजी लाएगी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाल लिया है और मामले की जांच चल रही है।
सीएम पर हमला करने वाले का चल रह इलाज
वहीं बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हुए हमला के बारे में बताते हुए एसएसपी ने कहा कि उस युवक का इलाज, मनो चिकित्सक से कराया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक के जांच में उस युवक का कोई अपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है। हालांकि डॉक्टर की रिपोर्ट आने के बाद ही उसके मानसिक स्थिति के बारे में कुछ बताया जा सकता है।