भाजपा विधायक की आपत्तिजनक तस्वीर वायरल करने के मामले में साइबर सेल ने आरोपी के घर नोटिस भेजा है और दो दिन के अन्दर उपस्थिति दर्ज कराकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है। अगर दो दिन के अन्दर आरोपी अपना पक्ष नहीं रखता है तो उसपे कार्रवाई की जाएगी। भाजपा विधायक ने मोतिहारी के एक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। भाजपा विधायक का कहना है कि आरोपी तस्वीर एडिट कर वायरल कर उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।
शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें, कई ट्रेनों के रुट में हुए परिवर्तन, देखें लिस्ट
विधायक ने अपहरण और फिरौती मांगने का भी लगाया आरोप
बता दें कि कुछ दिन पहले ही बिहार के पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज की भाजपा विधायक रश्मि वर्मा की 15 अगस्त को आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। तस्वीर वायरल होने के बाद विधायक ने पटना स्थित आर्थिक अपराध इकाई को आवेदन दिया था। जिसके बाद आर्थिक अपराध इकाई ने मामले को पटना के एसएसपी के पास भेजा था। इसके आलोक में पटना साइबर थाने में संजय सारंगपुरी के खिलाफ प्राथमिकी की गई थी मामला दर्ज करने के बाद साइबर सेल पटना की टीम ने जांच शुरू की।
इतना ही नहीं विधायक ने संजय सारंगपुरी के खिलाफ स्वयं के अपहरण व दो करोड़ की फिरौती मांगने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस इस मामले में जांच में जूट गई है। प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी के आवास पर नोटिस चस्पा दिया गया है। इसमें आरोपी को दो दिनों के अंदर हाजिर होकर जवाब देने को कहा गया है। दूसरी ओर 16 अगस्त को संजय सारंगपुरी ने भी नगर थाने में विधायक के खिलाफ लूट, मारपीट व फायरिंग की प्राथमिकी दर्ज कराई संजय ने विधायक के खिलाफ पहले भ5 धोखाधड़ी का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराया था। जिसके बाद सभी मामलों की जांच चल रही है। इसी कड़ी में पुलिस के बुलावे पर भाजपा विधायक ने मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र के समक्ष अपना पक्ष रखा है विधायक का कहना है कि तस्वीर एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी। शिकायत के आधार पर साइबर सेल की ओर से जांच की जा रही है।