Team Insider: मुजफ्फरपुर(Muzaffarpur) का वीडियो खूब वायरल(Viral Video) है। जिसमें एक दरोगा बिना मास्क ही जांच कर रहे थे। वहीं युवक ने पैसे ना होने की बात कहीं तो दरोगा ने चला दिया थप्पड़। यह मामला ब्रह्मपुरा थाना इलाके के संजय सिनेमा रोड का है।
दरोगा जी का वीडियो वायरल
पटना में गालीबाज दरोगा का वीडियो वायरल होने के बाद मुज़फ़्फ़रपुर में थप्पड़ मार दरोगा का वीडियो वायरल खूब वायरल हो रहा है।
यह वीडियो ब्रह्मपुरा थाना के संजय सिनेमा रोड का बताया जा रहा है । जहाँ ब्रह्मपुरा थाना के दरोगा श्रीवास्तव बिना मास्क कागजातों की जांच कर रहे थे। उन्होंने एक युवक को उनके गाड़ी के कागजात के लिए फाइन देने को कहा जिसपर युवक ने पैसे ना होने की बात कहीं। साथ ही युवक ने दरोगा जी से यह भी कहा की आप गाड़ी थाना पर लगा दीजिये हम फाइन जमा कर गाड़ी छुड़ा लेंगे। इतनी से बात पर दरोगा ने उस युवक पर थप्पड़ चला दिए। इसी बिच किसी ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल साइट्स पर इसे वायरल कर दिया।