बिहार में शराब बंदी कानून लागू हुए कई साल बीत गए, लेकिन शराबी अपने पिने का जुगाड़ कर ही लेते हैं। शराब के कारोबार में अभी तक कोई गिरावट नही होता हुआ दिख रहा है। आए दिन बिहार के अलग अलग जिलों में शराब की बड़ी बड़ी खेप पकड़ी जाती है। इसके बावजूद करोबार हो या शराब पीने वाले उनमें कमी नहीं देखी गई है। शराबी शराब पीकर खुलेआम सड़क पर तमाशा करते देखें जाते हैं। इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आ रहा है। जहां एक शराबी सड़क पर तमाशा करते देखा गया। जब शराबी को पकड़ने पुलिस पहुंची तो शराबी ने हाथ जोड़ कर रोने लगा।
“युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं”
मामला बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र का है जहां बीच सड़क पर शराब के नशे में धुत्त एक यूवक द्वारा जम कर हंगामा किया जा रहा था। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने महुआ थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही युवक जोड़ कर रोने लगा। इस दौरान युवक ने कहा कि मैं शराब पिया नही हूं मुझे किसी ने पिला दिया है। स्थानीय लोगों ने युवक और पुलिस के बीच हो रहे बातचीत का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया और अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दी है।
वहीं इस संबंध में महुआ थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि युवक का मानसिक संतुलन ठीक नही है युवक कुछ नहीं बता रहा है। उसका इलाज चल रहा है। जो भी विधि संवत कारवाई होंगी किया जाएगा। फ़िलहाल यूवक से पूछताछ चल रही है।