बिहार में होली के समय शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बदमाशों को पकड़ने में भीड़ चुकी है। इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचनाओं के आधार पर पटना सिटी (Patna City) के मालसलामी थाना क्षेत्र के सभी इलाकों में छापेमारी कर चार अपराधियों को हिरासत में लिया है।
अपराधियों के साथ हथियार जब्त
बता दें कि होली पर्व में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों की खोजबीन कर रहीं है। इसी क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शातिर अपराधी आकाश कुमार को नन्दगोल इलाके से पिस्टल और पाँच जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा कि नगला स्थित आदर्श कालोनी में सर्च अभियान चला कर शराब बेचने वाले और शराब पीकर हंगामा करने और मार पीट करने वाले तीन अपराधीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस गिरफ्तार अपराधीयों से कड़ी पूछ ताछ कर रही है और उनके आपराधिक इतिहास का पता लगाने में जुटी है। हालांकि पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ करने बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।