एक और जहां बिहार सरकार पुलिस को अत्याधुनिक बनाने का दावा कर रही है वहीं दूसरी ओर पुलिस इन दिनों धक्का मार गाड़ी के सहारे ड्यूटी पर तैनात हैं, और अपराधियों पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है। मामला पूर्वी चंपारण का है जहां लखौरा थाना पुलिस अपराधी का इलाज कराने मोतिहारी सदर अस्पताल पहुंचती है। जहां अधुनिकता के दंभ भरने का खुलासा हुआ। दरअसल गाड़ी स्टार्ट नहीं होने पर चौकीदार व पुलिसकर्मियों धक्का मार कर गाड़ी को स्टार्ट करने का प्रयास करते रहे, इस दौरान लखौरा थानाध्यक्ष गाडी पर बैठे रहे।
विदाई के दिन ही दुल्हन हुई प्रेमी संग फरार, कैश और जेवरात ले गई साथ
वहीं पत्रकारों ने इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने कैमरे में तस्वीर कैद करने के काम में बाधा भी डालने की कोशिश भी की, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। जिसके बाद वे बिना कुछ बोले गाडी में अपनी सीट पर जा कर बैठ गए। और चौकीदार अपने ड्यूटी में लगे रहे। यानी गाड़ी को स्टार्ट करने के प्रयास करते रहे। लेकिन गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई। इस दौरान साहब घंटों अपराधी के साथ वहीं बैठे रहे। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या धक्का मार गाड़ी के सहारे पुलिस अपराधी पर नकेल कस पाएगी।