RANCHI : झारखंड में एटीएस एक्शन मोड में है। पुलिस मुख्यालय के द्वारा राज्य में संगठित अपराधिक गिरोहों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। वहीं इन गिरोहों को फंडिंग चैनल और इनके द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाने के साथ ही इस प्रकार के अपराधिक कृत्यों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश भी दिया गया है। इसी के तहत गुप्त सूचना के आधार पर रविवार 14 मई को कुख्यात अपराधकर्मी भोला पाण्डेय गिरोह के 2 गुर्गे सुभाष कुमार सिंह उर्फ बाघा और इरफान उर्फ छोटू को रांची जिले के पुंदाग ओपी क्षेत्र के लाजपत नगर से पकड़ा गया। उनके खिलाफ फायरिंग, हत्या एवं रंगदारी के कई मामलों में तलाश की जा रही थी।
आर्म्स एक्ट में था वांछित
बताते चलें कि सूचना मिलने के बाद पुलिस उपाधीक्षक नीरज कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक भोला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एटीएस की टीम गठित की गई। विधायक प्रतिनिधि राजकिशोर बाउरी हत्या काण्ड (पतरातू (मुरकुटा) पाना काण्ड सं0-30 / 23 दिनांक 26.02. 2023 धारा 302/34/120बी माय एवं 27 आर्म्स एक्ट के वांछित अभियुक्त थे।
ये मिला सामान
- Smith & Wesson कंपनी का एक चक्रीय रिवालवर
- 50 चक्र जिंदा कारतूस (7.05 एमएम का 30, 09 एमएम का 00, 0.315 का
- 9 एमएम का एक मैगजीन
- 2 लाख 40 चालीस हजार रुपये नकद
- 8 मोबाईल फोन
- 2 पेन ड्राईव