बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने का सरकार दावा करती है। वहीं दूसरी तरफ अपनी द्वारा ही किए गए दावों पर खरे उतरने में बुरी तरह से फेल होते नजर आती है। बिहार (Bihar) में खुले आम शराब पीने और बेचने की भले ही मनाही हो लेकिन इसका उपाए निकलते हुए शराब तस्कर अनोखे तरकीबों और जुगाड़ से बिहार में शराब की तस्करी कर रहे है।
183 पीस फ्रूटी शराब के पैकेट
वहीं एक मामला गोपालगंज जिले से सामने आया है। जहां शराब तस्करों को पुलिस ने शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा। बता दें कि एनएच-27 पर वाहन जांच के दौरान पुलिस को देखकर दो बाइक चालक भागने लगे। जिसका पीछा करते हुए पुलिस ने उन्हें धर दबोचा और जब थाने ले जा कर बाइक की छानबीन की तो पुलिस कर्मी दंग रह गए। उन्होंने जैसे ही तेल की टंकी खुली वहां से पेट्रोल की जगह शराब मिलने लगी। वहीं दूसरी मोटरसाइकिल के इंजन के पास से ट्रेट्रा पैक शराब मिली। ऐसे ही पूरे 183 पीस फ्रूटी शराब के पैकेट इन मोटरसाइकिलों से बरामद किए गए। बता दें कि तस्करों ने बाइक की टंकी के नीचे शराब छिपाकर रखी थी।
पुलिस के हाथ आए तस्कर
मिली जानकारी के अनुसार बरौली पुलिस एनएच-27 पर वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान दो बाइक सवार तीन युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। वहीं जब पुलिस ने उनका पीछा कर युवकों को गिरफ्तार कर थाने में लाकर बाइक की जांच की गई। जिसके बाद शराब तस्करी का पता चला। हालांकि गिरफ्तार किए गए शराब तस्करों की पहचान जादोपुर थाना क्षेत्र के सेमरा नवादा गांव निवासी उपेंद्र यादव और अमरेश यादव के तौर पर की गई है।