झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास से मुलाकात की है, फिलहाल राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जाने लगे हैं।
भुवनेश्वर राजभवन में हुई हिमंता और रघुवर दास की मुलाकात को लेकर राजनीतिक विशेषज्ञ मानते हैं कि ‘रघुवर दास की पुरानी सीट पर जदयू दाव ठोक रही है, वहां से सरयू राय विधायक है और एक बार फिर उन्हें पार्टी उम्मीदवार बना सकती है। अभी उसे सीट पर पेज फंसा हुआ है कई विधायक और संभावित उम्मीदवार ऐसे हैं जो पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के करीबी भी रहे हैं।’
पॉलिटिकल एक्सपर्ट कहते हैं कि ‘रघुवर दास कभी नहीं चाहेंगे कि उनकी पुरानी सीट पर किसी और की चले। हो सकता है इस मुलाकात के बाद रघुवर ने हिमंता के कान में यह बात डाली हो कि उनकी पुरानी सीट भाजपा के खाते में जाए जिससे वह अपनी उम्मीदवार को वहां से चुनाव लड़वा सकें।’