DMCH के डॉक्टरों की शराब के साथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें प्रिंसिपल और डॉक्टर शराब के साथ नजर आ रहे हैं। वायरल तस्वीर पर संज्ञान लेते हुए पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। इस पूरे मामले ने एक बार फिर से बिहार में लागू शराबबंदी कानून पर सवाल खड़ा कर दिया है। वायरल तस्वीर को लेकर सियासत भी गरमाई हुई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल हो गई है।
उच्चस्तरीय जांच की मांग
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल हो गई है। नीतीश कुमार के राज में तो घर-घर शराब की दुकानें खुल गईं। उन्होंने DMCH के डॉक्टरों की शराब के साथ वायरल हुई तस्वीरों को लेकर कहा कि इसकी उच्चस्तरीय जांच करानी चाहिए। हॉस्पीटल में अगर शराब मिल रहा है तो इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ नहीं हो सकता है। नीतीश राज में घर-घर शराब बिक रही है यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। राज्य सरकार को इसपर तुरंत एक्शन लेना चाहिए।
कार्रवाई में जुटी पुलिस
वायरल होती तस्वीर को संज्ञान में लेकर दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कार्रवाई का निर्देश सदर एसडीपीओ अमित कुमार को दिया। निर्देश मिलने पर सदर एसडीपीओ अमित कुमार DMCH के गेस्ट हाउस पहुंचे। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की एक पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें शराब के सेवन की बात सामने आई थी। मामले के सत्यापन के लिए हम लोग यहां पहुंचे हैं। तलाशी लेने पर ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे से तीन बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है। साथ ही अन्य कमरों की भी तलाशी ली जा रही है। विधिवत कार्रवाई की जाएगी।