झारखंड के 3 कांग्रेस विधायकों इरफान अंसारी , नमन विक्सल कौंगाडी, राजेश कच्छप की गाड़ी से पश्चिम बंगाल में भारी मात्रा में कैश बरामदगी के बाद झारखंड की राजनीतिक का बाजार गर्म हो गया है। चारों तरफ सिर्फ इसी विषय पर चर्चा हो रही है। वहीं पैसे मिलने के बाद राज्य सरकार के ऊपर भी सवाल खड़े हो रहे है। विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने भी इसे लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर जबरदस्त निशाना साधा है वही भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर लिखा है कि ऐसी घटना से झारखंड राज्य देश और दुनिया में शर्मसार हो गया है
ईडी को करनी चाहिए मामले की जांच: सरयू राय
इधर जमशेदपुर से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने ट्वीट कर लिखा कि आयकर विभाग और ईडी को झारखंड के 3 विधायकों से बंगाल में बरामद ₹500 के नोटों के बंडलओं के स्रोत की जांच करनी चाहिए जांच केवल बंगाल सरकार के ऊपर छोड़ना तर्कसंगत नहीं होगा झारखंड के राजनीतिक में पल रहे भ्रष्टाचार की कैंसर का ऑपरेशन जरूरी है वही ट्विटर पर हर चीजों की जानकारी साझा करने वाले गुड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने भी इस घटना की सीबीआई से जांच मांग करते हुए झारखंड कांग्रेस के 3 विधायकों के पास भारी मात्रा में कैच पकड़ने की जांच सीबीआई को अपने हाथों में लेने की बात कही है उन्होंने लिखा कि मेरी जानकारी के अनुसार वर्तमान झारखंड सरकार ने कांग्रेस तोड़ने की साजिश रची और यह पैसा झारखंड में टेंडर मैनेज का है
पश्चिम बंगाल पुलिस को मामले की पहले से थी सुचना
अब बीजेपी की मांग है की इसकी जांच पूर्णरूप से सीबीआई करे और इसके मास्टरमाइंड को जल्द पकड़ा जाये बता दें की झारखंड से कांग्रेस के तीन विधायकों को शनिवार रात पुलिस ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रोका. उनके वाहन से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर जिस वाहन में विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्चाप और नमन बिक्सल कोंगरी सवार थे, उसे पांचला पुलिस थाना क्षेत्र के रानीहाती में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर रोका गया. हावड़ा (ग्रामीण) की पुलिस अधीक्षक स्वाति भांगलिया ने कहा, ‘‘हमें सटीक सूचना मिली थी कि काले रंग की एक कार में भारी मात्रा में पैसा ले जाया जा रहा है. हमने वाहनों की तलाशी शुरू कर दी और इस कार को रोका, जिसमें तीन विधायक सवार थे. कार से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई है.’’