पटना जंक्शन पर रविवार को शर्मनाक घटना घटी। यात्रियों और उनके परिवार वालों को अचानक शर्मसार होना पड़ा। दरअसल पटना जंक्शन के प्लेटफार्म पर लगे दर्जनों टीवी स्क्रीन पर अचानक विज्ञापन की जगह गंदी फिल्में चलने लगी। पटना जंक्शन पर रेलवे की तरफ से प्लेटफार्म पर एलईडी टीवी सेट लगाए गए हैं। इनमें से कई एलईडी स्क्रीन पर अचानक पोर्न वीडियो चलने लगा। उस वक्त काफी संख्या में यात्री प्लेटफार्म पर मौजूद थे। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने शर्म से अपना सिर झुका लिया। वहीं कई यात्री आक्रोशित हो गए।
20 लाख रुपए का कर्ज चुकाने के लिए 12 साल के बच्चे का अपहरण कर मा’र डाला
आरपीएफ ने शुरू की जांच
इस घटना की जानकारी स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने रेलवे के अधिकारियों को दी। जैसे ही इसकी सूचना रेलवे को मिली तो खलबली मच गई। तुरंत ही इसकी सूचना एजेंसी को दी गई। सूचना पर चल रही अश्लील फिल्म को रोका गया। इसे लेकर आरपीएफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इधर, आरपीएफ ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिली है। इस मामले में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। संबंधित एजेंसी के खिलाफ आरपीएफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले मे दो एफआईआर दर्ज की गई है। एक जीआरपी के द्वारा और दूसराआरपीएफ की तरफ से। सीपीआरओ के अनुसार इस मामले मे दत्ता एड एजेंसी का अनुबंध तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए कंपनी का नाम काली सूची मे डाल दिया गया है।